गाजीपुर-मुख्तार अंसारी की बेगम का राष्ट्रपति के नाम पत्र

438

गाजीपुर- बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपने पति व दोनों पुत्रों के सुरक्षा की गुहार लगाई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे पत्र को बाहुबली के भाई अफजाल अंसारी ने सार्वजनिक करते हुए कहा कि अब शासन व प्रशासन से भरोसा उठ गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार खुद को कानून से भी ऊपर मान रही है।ऐसे में राष्ट्रपति से गुहार लगाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है। सोमवार को सांसद अफ़जाल अंसारी द्वारा का पत्र मीडिया को जारी किया गया।जिस मे मुख्तार की पत्नी ने अपने परिवार की पृष्ठभूमि का हवाला दिया है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चूके डा०मुख्तार अहमद अंसारी,ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, संग्राम सेनानी शौकत उल्ला भी उनके परिवार के हैं। हमारा परिवार देश के लिए कुर्बानी देने वाला रहा है,लेकिन पिछले तीन दशकों में परिवार की बढ़ती हुई लोकप्रियता से द्वेष रखने वाले लोगों ने हताशा में सुनियोजित तरीके से आपराधिक साजिश रचने का काम किया है और परिवार की सामाजिक छवि बिगाड़ने के लिए एक एक कर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज करा कर मेरे पति की हत्या करने की साजिश रची जा चुकी है।उन्होंने मुख्तार पर 2 मई 1991 में भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर चट्टी के समीप स्वचालित हथियारों से हुए जानलेवा हमला तथा 15 जुलाई 2001 में हुए गोलीकांड का भी हवाला दिया है।उन्होंने बृजेश सिंह को अंतरराष्ट्रीय अपराधी बताया है।उन्होंने बृजेश को अन्र्तराष्ट्रीय अपराधी करार देते हुए दाऊद इब्राहिम के साथ संयुक्त एवं कई सालों तक विभिन्न प्रांतों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद भी उसे सरकार द्वारा दिए जाने की बात कही गई है।अफ्शां अंसारी ने कहा कि मेरे पति के ऊपर वारंट जारी करने और उनकी हत्या करने की योजना तैयार की गई है ऐसे में पूरे प्रकरण की जांच अपने स्तर से करा कर मेरे पति बेटों की जान माल की रक्षा करें।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries