अन्य खबरें

गाजीपुर-मृत साथी के पत्नी को रोजगार सेवकों नें दिया 3 लाख

गाजीपुर-जनपद के रोजगार सेवकों ने आपसी एकता आज एक बहुत अच्छा मिसाल पेस किया। रोजगार सेवक जयप्रकाश राम निवासी निवासी ग्राम-मनिया विकास खण्ड भदौरा जनपद गाजीपुर की दिनांक 26-07-2020 को मृत्यु हो गयी थी।आज आज दिनांक 4 नवंबर को मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा भदौरा ब्लाक के मनिया ग्राम पंचायत के मृतक ग्राम रोजगार सेवक जय प्रकाश राम की पत्नी माया देबी को जनपद के ग्राम रोजगार सेवकों समेत समस्त मनरेगा कर्मचारी व सचिव परिवार ने सहयोग राशि इकट्ठा किया जिसको आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उनकी धर्मपत्नी को 3 लाख 18 हजार का डिमांड ड्राफ्ट उपलब्ध कराया गया।जिसमें जनपद के ग्राम रोजगार सेवक संगठन के पदाधिकारी, ब्लॉक के पदाधिकारी व बीडीओ भदौरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मृत रोजगार सेवक के दो पुत्र व दो पुत्रियां है।

Leave a Reply