गाजीपुर में कहां बनती है आर्टिफिशियल चोटियां
विरनो(गाजीपुर) – गाजीपुर जनपद के विरनो ब्लॉक में एक गांव है पांडेपुर राधे , इन दिनों इस गांव में आर्टिफिशियल चुटिया बनाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है सबसे अहम बात यह है कि इन चोटियों की डिमांड न केवल प्रदेश, देश में है बल्कि विदेशों में भी इन चोटियों की भारी डिमांड है । इस कार्य में जो महिलाएं लगी हैं वह काफी गरीब परिवार से हैं , पर इनके द्वारा बनाई गई चुटिया बड़े बड़े घरानों की महिलाओं व अन्य फैशनेबल कार्यों की शोभा बढ़ाने के काम आती है । इस कारोबार में लगे कारोबारियों के अनुसार अफ्रीका जैसे देशों में विशेष मांग है । धीरे-धीरे यह कारोबार कुटीर उद्योग का रूप लेता जा रहा है। पान्डेयपुर राधे गांव के आसपास के कई गांव की महिलाएं इस कार्य में जुटी हुई है । इन्हें महीने में महज 2 से 3हजार रुपये पर ही संतोष करना पड़ता है। लेकिन कुल मिलाकर महिलाओं को संतोष यह होता है घर का काम करने के बाद, बचे समय में इस कारोबार से जुड़कर परिवार की आय में वृद्धि कर रही हैं । यह कारोबार अब पांडेपुर राधे से निकलकर तिरछी, भवरहां, रायपुर, डंडापुर , गोपालपुर, बल्लीपुर, अरखपुर मे फैलता जा रहा है।