गाजीपुर मे एक लाख की लूट,लूटेरे फरार

image

गाजीपुर ,बेखौफ लूटेरो ने बंजारीपुर के रिटायर जवान नंदलाल राम भारतीय स्टेट बैंक मिश्रबाजार साखा से 70 हजार रूपया निकल कर घर लौट रहे थे। आलम पट्टी के पास बाइक सवार बदमाशों ने ,साईकिल मे.टंगा रुपयो भरा झोला झपट कर फरार हो गये।
बहरीयाबाद के उतरांव गाँव निवासी एल.आई.सी.एजेंट राणा सांगा आपने मित्र रामबृक्ष राजभर के साथ सिकार पुर गाँव से लौट रहे थे । गाँव से कुछ दुरी पर नाले के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें धक्का दे कर गिरा दिया। राणा सांगा के गिरने के बाद बदमाशों ने मोबाइल छिनने के बाद  बैग ले कर चलते बने । बैग मे 35/हजार कैस के साथ 15 हजार का बियर्र चेक ले उडे।

Leave a Reply