गाजीपुर मे नोट बंदी के चलते हुई मौत ,ग्रामीणों के चन्दे से हुआ शवदाह

image

गाजीपुर के जखनियां तहसील के कस्बा निवासी गिरधारी शर्मा 40 वर्ष की दवा के अभाव मे मृत्यु होगयी।  मृत गिरधारी शर्मा के भाई राधे शर्मा ने बताया कि गिरधारी शर्मा एक महिने से बिमार चल रहे थे। स्व० गिरधारी शर्मा की नियमित दवा चल रही थी। पिछले पाँच दिनों से राधे शर्मा जखनियाँ कस्बा स्थित यूनियन बैंक आँफ इण्डिया साखा से दवा के पैसा निकालने के लिये लाईन मे लग रहे थे ,लेकिन कभी लिंक फेल की समस्या , तो कभी कैश खत्म होने की समस्या के चलते उन्हें पैसा नही मिला । पैसा के अभाव मे मै भाई की दवा नही ले पाया और भाई ने दवा के अभाव मे दम तोड़ दिया। राधे के पास क्रिया-कर्म के लिये भी पैसे के अभाव को देखते हुये पडोसियों ने 100-50 रुपये आपस मे इकट्ठा कर के मृत गिरधारी का जौहर गंज – सैदपुर शवदाह स्थल पर क्रियाकर्म सम्पन्न कराया।

Leave a Reply