गाजीपुर मे भाजपा और मुहम्मदाबाद मे बसपा का जलवा

गाजीपुर – नगर निकाय चुनाव मे गाजीपुर नगर पालिका परिषद के आज हुए मतगणना मे भारतीय जनता पार्टी की उम्मिदवार श्रीमती सरिता अग्रवाल को 15721 , समाजवादी पार्टी की उम्मिदवार प्रेमा सिंह को 12971 मत और बहुजन समाज पार्टी की सफरुन निशा को 12701 मत प्राप्त हुए। गाजीपुर नगर पालिका परिषद पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखने सफल रही। मुहम्मदाबाद की सीट पर बसपा उम्मीदवार शमीम अहमद उर्फ हाफिज जी को 7737 मत प्राप्त हुआ। भाजपा के दिनेश वर्मा को 5037 मत प्राप्त हुआ। सपा के उम्मीदवार रईस अंसारी को 3098 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार से अंसारी बन्धुओं का दबदबा बसपा को विजय दिलाने मे सफल रहा ।

Leave a Reply