गाजीपुर मे शुरू हुआ, चुनाव बाद देख लेने का कार्यक्रम

गाजीपुर- अक्सर चुनाव प्रचार के दौरान एक-दुशरे प्रत्याशी के समर्थक और प्रचारकों का जब एक-दुशरे सामना होता है तो एक दुशरे को चुनाव बाद देख लेने की धमकी देते है। चुनाव बाद कुछ लोग धमकी देकर शांत हो जाते है लेकिन कुछ लोग देख लेने के मिशन पर लग जाते है। कुछ ऐसा ही वाकया दिलदारनगर के निकाय चुनाव मे मतदान के बाद देखने को मिला है। बृहस्पतिवार की रात निवर्तमान चेयरमैन अलीशेर राईनी उर्फ भोलू और चेयरमैन पद के प्रत्याशी अविनाश जयशवाल के समर्थक आपस मे भिड गये। मारपीट की सुचना पर पुलिस जब पंहुची तो किसी तरह से बवाल शांत कराया। कुछ देर बाद दोनो पछ जब दिलदारनगर थाने मे एक दुशरे के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने पंहचे तो फिर थान के गेट पर ही फिर भिड गये और आपस मे मार पीट और पथराव करने लगे.। इस पथराव मे दो एस.आई. और पांच कांस्टेबल घायल हो गये। पुलिस ने 8 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर लिया है।