गाजीपुर मे 1.30 करोड़ की कर चोरी पकडी गयी

गाजीपुर- सकलेनाबाद स्थिति गर्गट्यूब एजेंसी पर मंगलवार की देर रात तक आयकर विभाग की टीम ने सर्वे किया ।सर्वे में 1 करोड़ 30 लाख रूपय की कर चोरी पकड़ी गई । कर चोरी नकली बिल व वाउचर के जरिए की गई है। जिला आयकर विभाग के अधिकारी राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम मंगलवार को एजेंसी पहुंची थी । पूछताछ में संचालक ने पक्के बिल के जरिए क्रय -विक्रय का दावा किया, लेकिन टीम की जांच में बिक्री के बिलों का ब्यौरा नहीं मिल पाया। टीम ने खाता बही के साथ टर्नओवर और आयकर रिटर्न की भी जांच की । कर निरीक्षक सागर गुप्ता ने बताया कि स्टाक सही मिला है , लेकिन एजेंसी के खरीद बिक्री का ब्यौरा नहीं मिला। नकली बिल के जरिए गड़बड़ी की गई है। 1.30 करोड़ की गडबडी पकड़ी गई है । गर्ग ट्यूब एजेंसी के संचालक को 1 करोड़ 30 लाख का टैक्स 31 मार्च तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। टीम में गोपाल सिंह ,प्रशान्त सिंह, अमरनाथ पांडे आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply