गाजीपुर-मैंच में छाये रहे गाजीपुर एकादश के खिलाड़ी

गाजीपुर- नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के खेल मैदान पद शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज गाजीपुर एकादश और परफॉर्मेंस सेन्टर गाजीपुर के मध्य खेला गया।टास जीत कर पहले खेलते हुए गाजीपुर एकादश ने 20 ओवर मे कुल 183 रन बनाया।जबाब मे परफॉर्मेंस सेन्टर की पुरी टीम 151 रन पर ढेर हो गयी।आज खेले गये मैच मे गाजीपुर एकादश को विजय मिली।मैन आँफ द मैच का खिताब गाजीपुर एकादश टीम के जानू को दिया गया।जानू ने बैटिंग करते समय 49 रन बनने के साथ ही बालिंग करते हुए 5 विकेट भी लिया।आज के खेल का शुभारंभ त्रिमूर्ति हास्पिटल मऊ के प्रबंधक डा०अभिषेक तिवारी ने किया। इस मैच में अंपायर की भूमिका रामजी एवं बृजेश ने निभाया।आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने गाजीपुर टुडे को बताया कि प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है।इस वर्ष के प्रतियोगिता मे कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपया तथा द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपया है।मैच के दौरान आयोजन समिति के उपाध्यक्ष शुनील गुप्ता और व्यवस्थापक अंकुर सिंह काफी सक्रिय रहे। (खबर यदि क्लिक करने पर नहीं खुले तो मो० 9452980894 अपने मोबाइल मे गाजीपुर टुडे के नाम से सेव कर क्लिक करें) रिपोर्टर-रजनीश सिंह