गाजीपुर-मौका मिले तो देश का हर युवा विश्व पटल पर चमके-अखिलेश यादव
खानपुर (गाजीपुर-अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर खानपुर थानाक्षेत्र के बहदिया में कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि युवा दिवस मनाने का मतलब है कि सरकार युवाओं के मुद्दों और उनके रोजगार पर ध्यान आकर्षित करें। केंद्र सरकार जुमलों की बजाय रोजगार मुहैया कराए। सरकार अपने रोजगार देने के वादे को पूरा करे और युवा प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय फलक पर उभरने के लिए पूरा सहयोग और मदद करे। आज युवा राजनीतिक इच्छाशक्ति के आभाव में सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट कर रहा है। लालजी यादव ने कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है। आज के युवा वर्ग को अपने विद्यार्थी जीवन में अध्ययनशील, संयमी, चरित्र निर्माण के लिए आत्मानुशासन लाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के प्रयास करने चाहिए। जिसके लिए समय का सदुपयोग आवश्यक है। विद्यालय को मस्ती की पाठशाला समझ कर समय गंवाने वाले युवा स्वयं अपने साथ अन्याय करते हैं, जिसकी भारी कीमत जीवन भर चुकानी पड़ती है। नामवर यादव, पुनीत आदि ने संबोधित किया।