गाजीपुर-मौत का झटका और मार्ग जाम

891

गाजीपुर- मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव में खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान अचानक बिजली चालू होने से संविदा कर्मी लाइनमैनकी पोल से गिरकर मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही और मुआवजे की मांग को लेकर मुहम्मदाबाद -चितबड़ागांव मार्ग को जाम कर दिया। विभागीय अधिकारी द्वारा एक लाख का चेक देने और 4 लाख बाद में देने के आश्वासन पर घंटों बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसा गांव निवासी गंगा खारवाल का पुत्र अमरनाथ खरवार आयु 45 वर्ष विद्युत विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैन था। गुरुवार को दिन में शटडाउन लेकर गांव में एक खंभा पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, इसी दौरान अचानक बिजली चालू होने से बिजली के झटके से नीचे गिर पड़ा ।गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौत हो गई ।घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग को लेकर मुहम्मदाबाद -चितबड़ागांव मार्ग पर आरा मशीन के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया ।मार्ग जाम होते ही आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए , लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। एक्सईएन ने मृतक की पत्नी को एक लाख का चेक देते हुए चार लाख मुआवजा बाद में देने का आश्वासन दिया। इस पर घंटों बाद करीब 3:30 बजे जाम समाप्त हुआ ।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries