अन्य खबरें

गाजीपुर-मौत के जबडे से निकाला डाक्टरों नें

गाजीपुर- खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा में विकास कुमार(9)पुत्र रिंकू राम को पड़ोसी के लड़के रितेश ने कीटनाशक जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों के प्रयास से विकास की जान बच गयी। बुधवार को विकास खेतों में बकरी चरा रहा था उसी समय पड़ोसी रितेश कुमार(14)पुत्र राजेन्द्र ने उसे पकड़कर जबर्दस्ती कीटनाशक का घोल उसके मुंह में डाल दिया। विकास वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। जिसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुचें जहां डॉक्टरों ने उसे बचा लिया। विकास के पिता रिंकू ने खानपुर थाने में राजेन्द्र और उसके पुत्र रितेश के खिलाफ जमीनी विवाद में जहर देने की शिकायत दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों को छोड़ा नही जाएगा।

Leave a Reply