गाजीपुर-मौत प्रयागराज में और चौकन्ना गाजीपुर प्रशासन

गाजीपुर- प्रदेश के प्रयागराज जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में जहरीली शराब कांड के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। वहीं इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है और उनकी संपत्ति को जब्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने का भी आदेश दिया है साथ ही दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है।इस घटना से चौकन्नी गाजीपुर की पुलिस व प्रशासन ने अपने आपको काफी चौकन्ना कर लिया है। जिला प्रशासन द्वारा जहरीली शराब कांड को लेकर अभियान छेड़ दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार की शाम उप जिला अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में शराब की अनेक दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उप जिला अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि विशेष सतर्कता बरतते हुए शराब की दुकानों से सैंपल इकट्ठा किया गया है जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन ने शहर के पीरनगर, लाल दरवाजा ,प्रकाश नगर ,लंका, रौजा ,सिटी स्टेशन समेत तमाम अंग्रेजी, देसी, बियर और मॉडल शॉप पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान शराब विक्रेताओं के में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में हुए हादसे के बाद शनिवार को गाजीपुर जिले की 45 देशी शराब की दुकानों से जिला प्रशासन व आबकारी विभाग ने सैंपल इकट्ठा किया।