अन्य खबरें

गाजीपुर- मौत से आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस वाहन पर पथराव

गाजीपुर-मरदह थानाक्षेत्र के सिंगेरा निवासी कृष्णा राजभर आयु 16 वर्ष पुत्र गनपत राजभर की निर्माणाधीन सिक्स लेन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मार्ग जाम कर दिया।दुर्घटना की सूचना पर मरदह थानाध्यक्ष मौके पर पंहुचे तथा कृष्णा के शव को टेम्पो मे लाद कर थाना लाने लगे। थानाध्यक्ष की इस कार्रवाई से ग्रामीण भडक गये और सरकारी वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।ग्रामीणों को पथराव करता देख कर कुछ पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से पथराव की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे, पुलिस कर्मियों को वीडियो रिकॉर्डिंग करता हुआ देखकर ग्रमीण उनसे भिड़ गए और उनके मोबाइल छीनने लगे। ग्रामीणों की भारी संख्या होने के कारण पुलिसकर्मी पीछे हट गए और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। तब तक सीओ महिपाल पाठक भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराकर मामला रफा-दफा किया। इस दौरान ग्रामीण हो हल्ला मचाते रहे। इस दौरान कासिमाबाद ,विरनो, नोनहरा सहित कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Leave a Reply