अन्य खबरें

गाजीपुर-मौत से बेखबर था लेकिन मौत आ गयी

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बौढ़हिया मंदिर के पास स्थित कुआ के पास चार मजदूरों के साथ दीवार तोड़ते समय दीवार सहित एक मजदूर कुआं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर शहरी निवासी बाबू का पुत्र बबलू (30) गुरुवार को शहर के बौढ़हिया मंदिर निर्माण के लिए अन्य चार मजदूरों के साथ दीवार पर चढ़कर दीवार तोड़ रहा था। इसी दौरान दिन में करीब डेढ़ बजे अचानक दीवार के साथ ही बबलू पास ही स्थित कुआ में गिर पड़ा। उसके गिरते ही मजदूर शोर मचाने लगे। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। युवक के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह से बबलू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम गई थी। शव पर नजर पड़ते ही परिजन चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply