गाजीपुर-युवा शक्ति टीम द्वारा किया गया घर-घर राशन का बितरण

गाजीपुर-बाराचवर विकास खण्ड में सक्रिय युवा शक्ति टीम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पुरे देश में लागू लाँकडाउन के दौरान आज फिर युवा समाजसेवी राहुल यादव,नीरज बाबा,कृष्णानंद यादव,भरत,प्रियांशु सिंह,मुकुंद तिवारी,अमित जायसवाल,अनिल यादव,धन्नू राजभर,प्रिंस तिवारी और पूरी युवा शक्ति टीम के साथ आज अमवाँ, अस्करन के तिवारीपुर एवं कोहरपुरा गांव के जरुरत मन्द लोगो को राशन वितरण की एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से फैलने वाले महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया एवं लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा गया

Leave a Reply