अन्य खबरें
गाजीपुर-ये गया,वो गया और निकल गया

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर मुहम्मदाबाद मार्ग पर कैथवलिया स्थित पानी टंकी के पास सोमवार की शाम बाइक सवार एक महिला का चेन खींचकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कैथवलिया निवासी मीरा देवी अपने पति रामलखन गुप्ता के साथ सब्जी खरीदकर पैदल ही घर लौट रही थी। इसी दौरान करीब चार बजे कैथवलिया पानी टंकी के पास दो बाइक सवार युवक आए। पति-पत्नी के बगल से सट कर निकलते हुए बाइक पर पीछे बैठा युवक महिला की सोने की चेन झपट्टा मारकर खींच लिया। इस पर महिला जोर-जोर से शोर मचाने लगी। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक उचक्कें फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई।