गाजीपुर -ये बाहुबली गये गैर जनपद की जेलों मे

गाजीपुर- गाजीपुर की जेल में निरुद्ध 8 कैदियों को बुधवार को गैर जनपद के अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया । शासन के निर्देश पर बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय को वाराणसी के चौका घाट जेल में स्थानांतरित किया गया। बिहार के बाहुबली धनंजय राय उर्फ गुड्डू राय को सोनभद्र की जेल में स्थानांतरित किया गया । अंगद दुबे को आजमगढ़ की जिला जेल में स्थानांतरित किया गया । विकास पांडे उर्फ रिंकू को जौनपुर की जेल में स्थानांतरित किया गया। अजीत चौबे को रायबरेली जेल में स्थानांतरित किया गया। ज्ञान प्रकाश यादव को फैजाबाद की जेल में स्थानांतरित किया गया। मृत्युंजय सिह को प्रतापगढ़ की जेल में , मलखान सिंह को केंद्रीय जेल नैनी में स्थानांतरित किया गया । अजीत चौबे को रायबरेली की जेल में स्थानांतरित किया गया। अजीत चौबे बलिया के चर्चित अपराधी कौशल चौबे का भाई है। इसी तरह से अंगद राय का संबंध बाहुबली मुख्तार अंसारी से रहा है । अंगद राय कई वर्षों से गाजीपुर की जेल में ही डेरा डाले रहे हैं । इन कैदियों के गैर जनपद स्थांतरित होने से जिला जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply