गाजीपुर-ये भी हाड़ मांस से बने इंसान है साहब, लेकिन- – –

गाज़ीपुर- सिधौना गोमती पुल के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तूफ़ान के बावजूद मुस्तैदी से गाड़ियों की जांच पड़ताल करते रहे। तेज आंधी में उनके टेंट कुर्सी सामान सब उड़ गए और मूसलाधार बारिश ने सबकों सराबोर कर दिया। सिधौना चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि वाराणसी से भारी संख्या में आ रहे लोगों के दबाव को देखते हुए हमलोग किसी भी अनैतिक प्रवेश को रोकने के लिए हमेशा तैयार रहते है। रविवार की रात पुल पार बैठे दर्जनों लोग बरसात शुरू होते ही जनपद में प्रवेश करने के लिए दौड़ पड़े जिन्हें रोकने के लिए सभी पुलिसकर्मियों ने बारिस में भींगते और आंधी की परवाह किये बगैर सभी वाहनों की जांच पड़ताल जारी रखी और लोगों को प्रवेश करने से रोकने में कामयाब रहे। जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए हम सभी लोग जी जान से लगे हुए है।