गाजीपुर- योगी जी की फ्लॉप रैली से दुखी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता

गाजीपुर के ऐतिहासिक लंका मैदान मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता आदित्यनाथ योगी की रैली पुरी तरह से फ्लाप रही। गाजीपुर का व्यापारी वर्ग भी रैली की भीड़ से अपने आप को दुर ही रख्खा ,गाजीपुर के पत्रकार व छायाकार एक दुशरे से यह चर्चा करने मे लगे रहे कि रैली के भीड़ मे भाजपा के नगरिय कार्यकरताओं को छोड कर कोई आम चेहरा नही दिख रहा है। लंका के मैदान का आधा भाग तो हेलीपैड के लिये खाली रख्खा गया, बचे आधे भाग के आधे को D बना कर बैरीकेडिंग कर दिया गया था। देश और प्रदेश मे सत्तारूढ़ राजनैतिक दल यदि लंका मैदान के एक चौथाई भाग को भी न भर सके तो ,ये नगर निकाय चुनाव क्या जीतेगें । भारतीय जनता पार्टी की अन्तर्कलह को बयां करती उसी के एक कार्यकर्ता के पोस्ट की स्क्रीनशाट फोटो के रूप मे इस ब्लॉग मे लगा रहा हुँ ,आप खुद देख लिजियेगा।