अन्य खबरें

गाजीपुर-रंग लाई समाज सेवी विनीत सिंह की भाग दौड़

गाजीपुर-विकास खण्ड करण्डा के चोचकपुर-धरम्मरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सभा गोसन्देपुर में जानलेवा बन चुके सड़क पर गढ्ढों के मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है।
मालूम हो कि चोचकपुर धरम्मरपुर मार्ग पर स्थित गोसन्देपुर गांव के पास मार्ग के किनारे बनी नालियों के जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से व बरसात की वजह से लगभग 25 मीटर तक सड़क बुरी तरह से टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो गयी थी।जिससे राहगीर आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे थे।
समाज सेवी व सेवा भारती के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने इस बदहाल मार्ग के मरम्मत हेतू जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण बिभाग सहित मुख्यमंत्री जन सुनवायी पोर्टल के पर भी सड़क खराब होने की शिकायत की थी।जिसको विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए गिट्टी और भस्सी डालकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।मरम्मत कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply