अन्य खबरें

गाजीपुर-रफ्तार का कहर एक की मौत

गाजीपुर। करिमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र के सदिकापुर गांव के पास बलिया के लिए जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित एक खाई में गिर गयी, जिसमें  बलिया जिले के  हल्दी थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी राजेन्दर  पुत्र गाहित उम्र लगभग 41 वर्ष की मौत हो गई ,जबकि उसके साथ पिकअप में सवार कमलेश यादव निवासी ग्राम बगाही थाना हल्दी जिला बलिया घायल हो गया।  पिकअप के खाई में गिरने का  शोर सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह प्रयास कर दोनों घायलों को पिकअप से बाहर निकाला गया। इसदौरान पिकअप चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी से निकलकर फरार हो गया।  घायल कमलेश यादव के द्वारा जानकारी दी जाने के बाद लोगों ने परिजनों को बलिया फोन किया। जिसके बाद परिजन बलिया से एंबुलेंस लेकर आए और घायलों को बलिया ले गए। बलिया अस्पताल मे पहुंचने के पूर्व ही रास्ते में राजेन्दर की मौत हो गई जबकि घायल कमलेश यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली दुर्घटना ग्रस्त पीकअप घटनास्थल पर ही पड़ी है।

Leave a Reply