गाजीपुर-राजकुमार सिंह ने 80 परिवारों की किया मदद्

गाजीपुर; दिनांक 22/04/2020 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बिरनो ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बिरनो ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बिरनो जयरामपुर इत्यादि में जरूरतमंद 80 परिवार को 3 दिन का खाद्य सामग्री वितरण किया गया.। जिसमें आटा चावल आलू दाल तेल नमक मसाला इत्यादि खाद्य सामग्री वितरित की गई खाद्य सामग्री पा कर लोग काफी प्रसन्न चित्त नजर आए।

लोगों ने संगठन के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी एक विक्राल रूप धारण कर चुकी है। तथा इससे आप लोग बचे। लोगों से उचित दूरी बनाए रखें। सैनिटाइजर से निरंतर हाथ धोएं और मास्क हमेशा लगाए रखें। और भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को सर्वमान्य मानकर नियमो का पालन करें और लाकडॉउन में अपने घरों से बाहर नही निकले।

इस मौके पर उन्होंने बिरनो ब्लाक के कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप लोगों ने दिन रात मेहनत करके जो भोजन सामग्री असहाय तक पहुंचाने का कार्य किया है निरंतर समाज आप लोगों का ऋणी रहेगा आप लोग समाज में एक प्रेरणा स्रोत इस मौके पर हम लोगों के अभिभावक श्रीकांत सिंह बिरनो ब्लाक के ब्लाक महामंत्री सूरज सिंह अंकित सिंह गोलू सोनू खरमंडल सिंह संतोष सिंह गोलू सिंह प्रीतम सिंह बिट्टू सिंह रोशन सिंह अमन सिंह गुड्डू सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply