गाजीपुर-राजकुमार सिंह साथियों के साथ पंहुचे कांशीराम आवास

गाजीपुर-आज दिनांक 8 अप्रैल को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सदर ब्लाक के थाना कोतवाली गाजीपुर के अंतर्गत आदर्श गांव मैं स्थित कांशीराम आवास में 500 भोजन का पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरित किया गया।

लंच पैकेट में भरपूर मात्रा में पूरी और सब्जी थी जो लोगों को दिया गया, इससे लोग काफी प्रसन्न हुए तथा छोटे बच्चों में बिस्किट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी नाम की जो बीमारी पूरे विश्व में आई है उसकी वजह से काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यह काफी विकट संकट की घड़ी है इसमें हम सभी लोगों को मिलकर साथ मिलकर लड़ना है ।

इसमें सरकार के द्वारा बताए गए सुझाव का पूरी तरह पालन करना है ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके और इसको हिंदुस्तान से दूर किया जा सके। लोगों को सलाह दी गई कि वह लोग अपने घरों में रहे तथा आपस में दूरी बनाकर रखें, आपकी सहायता के लिए सरकार ,स्वयंसेवी संस्थाएं और पूरा का पूरा प्रशासन और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है, और आगे भी चलता रहेगा।

किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा, कोई भूखे पेट नहीं सोएगा सबको भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आप लोग धैर्य बनाए रखें और इस लाक डाउन में पूरा का पूरा सहयोग प्रशासन को करें इस मौके पर तहसील के कानूनगो लेखपाल के साथ-साथ संगठन के जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंघम, तकदीर सिंह, शुभम सिंह, राजू सिंह ,अमरीश, विश्वजीत, विपिन, गोलू और शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply