गाजीपुर-रिस्वत लेते पुलिस चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

गाजीपुर- शादियाबाद थाना से सम्बद्ध हंसराजपुर चौकी प्रभारी रामविलाश सिंह ने हरदाशपुर काशी गांव निवासी रुदल कुमार से मारपीट के मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढा़ने के लिए 20 हजार रुपये की मांग किया।चौकी प्रभारी से रुदल ने कई बार मिन्नत किया कि साहब इतने पैसे की व्यवस्था मै नहीं कर पाऊंगा लेकिन रिस्वतखोर चौकी इंचार्ज इस से कम पर मानने को तैयार नहीं था।चौकी प्रभारी के बार-बार तगादे से परेशान रूदल ने इसकी लिखित सिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कर दिया।एंटीकरप्शन विभाग के लोग पूरी तैयारी के साथ मंगलवार की शाम को रुदल के हाथों में केमिकल लगे 20 हजार रुपया चौकी इंजार्ज रामविलाश सिंह को देने के लिए दिया। पुर्व नियोजित और तय कार्यक्रम के अनुसार जैसे ही रूदल ने चौकी इंचार्ज को केमिकल लगे नोट दिया उन्होंने गिनती कर अपने जेब में रख लिया।ठीक उसी समय एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्रनाथ दूबे ने पहुंच कर चौकी इंचार्ज का पानी से हाथ धुलवाया और पानी का कलर गुलाबी हो गया। टीम ने जेब से घूस के रूपये बरामद कर चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर नंदगंज थाने में लेआई और मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तार कर लिया।