अन्य खबरें

गाजीपुर-रूष्ट था परिवार से और खा लिया सल्फास

गाजीपुर-थानाक्षेत्र खानपुर के पटखौली गांव में श्यामबिहारी पाठक ने सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया। रविवार को श्यामबिहारी पाठक आयु 25 वर्ष पुत्र प्रेमप्रकाश पाठक ने घरवालों से रूष्ट होकर अपने कमरे में जाकर कैद हो गया। दोपहर एक बजे परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला गया , तब श्यामबिहारी उल्टियां करते हुए गश खाकर गिर पड़ा। घरवालों ने उसे लेकर सैदपुर स्थित हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद श्यामबिहारी की मौत हो गयी। मृत युवक का शव घर पहुचते ही गांव में कोहराम मच गया। प्रेमलाल पाठक के तीन पुत्रों में श्यामलाल सबसे छोटा और होनहार युवक था। मृत युवक सिधौना स्थित गैस एजेंसी पर काम करने वाला श्यामबिहारी काफी तेजतर्रार युवक था।

Leave a Reply