अन्य खबरें

गाजीपुर-रेल ई-टिकट का अवैध दलाल गिरफ्तार

गाजीपुर-दिनांक 11-01-2021 को निरीक्षक/अपराध आसूचना शाखा/ वाराणसी अभय कुमार राय साथ निरीक्षक /औड़िहार नरेश कुमार मीणा एवम स्टाफ द्वारा नन्दगंज (गाजीपुर)स्थित माँ सरस्वती मोबाईल, टूर & ट्रेवल्स के संचालक को आईआरसीटीसी की फर्जी पर्सनल आईडी पर टिकट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।उसने अपना नाम अमित कुमार गुप्ता s/o – लालजी गुप्ता,निवासी-बरहपुर थाना-नन्दगंज जिला-गाजीपुर उम्र-31 वर्ष बताया ,तथा यह भी बताया कि आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी (ghy9450,ghy9595,ghy9696,ghy9797) पर टिकट बनाकर ग्राहकों को ₹100 रुपये प्रति व्यक्ति लेकर बेचता है। अभियुक्त के पास से कुल 20 अदद ई टिकट कीमत 23106 रुपये की बरामद हुआ इसके अतिरिक्त एक कंप्यूटर, प्रिंटर, दो मोबाइल बरामद हुआ।अभियक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट औड़िहार पर रेल अधिनियम की धारा- 143 के तहत मुअसं.- 06/2021 दिनांक 11.01.2021 पंजीकृत किया गया। जिसकी जांच स उ नि वीरेन्द्र कुमार चौबे द्वारा की जाएगी!अभियुक्त के कंप्यूटर में Royalrex fastest tatkal autofill version लोड मिला लेकिन अभियुक्त द्वारा उसका उपयोग नही किया जाना बताया गया।

Leave a Reply