गाजीपुर-रेल में मजदूरों की मौत पर मंत्री से इस्तीफा की माँग


गाजीपुर-इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओ ने टे़नों मे प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ ,मौतों केलिए जबाबदेह रेल मंत्री इस्तीफा दो,घर लौट रहे सभी मजदूरों के लिए पर्याप्त भोजन -पानी की व्यवस्था करों, सभी गरीबों किसानों ,नौजवानों ,मजदूरों के खाते मे 10 हजार रूपया गुजारा भत्ता भेजने की गारंटी करो ,शिक्षक भर्ती गड़बडी की जांच कराओ आदि सवालों को लेकर गाजीपुर , सेवराई कार्यालय समेत खांनपुर,गैबीपुर,मथारे,बैरान लीलापुर ,आदि गांवों मे धरना देकर आवाज उठाई
गाजीपुर कार्यालय पर नौजवानो को सम्बोधित करते हुए
इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि देश मे महामारी के दौरान लाकडाउन की वजह से सिर्फ उतर प्रदेश ,बिहार ,झारखन्ड से बीस करोड़ से ज्यादा युवा भयानक बेरोजगारी की मार झेल रहे है इन प्रदेशो मे सरकारों ने रोजगार नही दिया इस लिए रोजगार तथा जीविका चलाने के लिए गुजरात मुम्बई , दिल्ली समेत अन्य प्रदेशो मे जाना पडा बेरोजगारी के चलते लाकडाउन मे लौटते समय सैकडो़ की तादात मे प्रवासी मजदूरों की टे़नो मे भोजन पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने उनकी मौत हो गई है उन्होने रेल मंत्री पियुष गोयल को जबाबदेह ठहराते हुए इस्तीफा देने की मांग उठाई
उन्होने कहा कि मजदूरो की घर वापसी के दौरान रेलवे ने घोर लापरवाही का परिचय देते हुए भूखे प्यासे मजदूरो के साथ क्रुर मजाक हुआ है टे़न गोरखपुर जाने के लिए चली उडी़सा पहुच गई ,करीब दर्जन भर टे़नो मे मजदूरो 9 दिनों मे अपनी यात्रा भूख प्यास के बीच पुरा करना पडा़ है उन्होने घर वापसी के दौरान प्रवासी मजदूरो को पर्याप्त ़भोजन पानी की व्यवस्था करने तथा हर गरीब मजदूर ,किसानों,नौजवानो के खाते मे दस हजार रूपये गुजारा भत्ता तुरन्त भेजने की मांग उठाई
उन्होने 69000 शिक्षक भर्ती मे गड़बडी की जाॅच कराने की मांग उठाई कहा कि एक ही घर के 5- 6 लोग चयनित है जिन्होने 150 अंक मे 140 अंक पाया वे आन लाइन वाइबा से दूर भाग रहे है उन्होने इस गड़बडी़ की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की
धरना को गाजीपुर मे अरविंद कुशवाहा,आलोक यादव ,लीलापुर मे योगेन्द्र भारती,करन्डा मे किशन कुमार ,संजय भारती, राजेश वनवासी,खांनपुर मे कन्हैया बिन्द ,मथारे गांव मे , लालजी वनवासी ,सेवराई मे रोहित विंद , बैरान मे तेजबहादुर ,गैबीपुर मे शिवकुमार , पवन कुमार ,जयहिन्द ने सम्बोधित किया
भवदीय
मनोज कुशवाहा जिलाध्यक्ष इनौस गाजीपुर

Leave a Reply