गाजीपुर-रेल संचालन हेतू जनता नें सौंपा ज्ञापन

297

गाजीपुर- करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से क्षेत्रीय जनता की माँग व जनहित को ध्यान में रखते हुए मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी को सम्बोधित एक पत्रक स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा। पत्रक में कोविड 19 के कारण  बलिया- वाराणसी, वाराणसी- बलिया, व  वाराणसी- छपरा, छपरा- वाराणसी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोके जाने से हो रही जनता की दुर्दशा को देखते हुए  परिचालन को शीघ्र शुरू करने की माँग की गई है । साथ ही लखनऊ- छपरा, छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर स्थानीय रेलवे स्टेशन यानी करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की  माँग जोरदार तरीका से उठाई गई है ।ज्ञापन कहा गया है कि क्षेत्रीय मरीजों को वाराणसी, गाजीपुर व बलिया जाँच कराने व दवा लेने, मुकदमों की पैरवी करने सहित  आवश्यक सामानों की खरीदारी करने गाजीपुर, बलिया तथा वाराणसी   लखनऊ जाने मे काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।क्षेत्रीय विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज आदि शहरों में जाने हेतू भी काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। पत्रक प्राप्त करने के बाद स्टेशन मास्टर तौकीर अहमद ने पत्रक को निर्धारित स्थान तक पहुँचाने का आश्वासन दिया । पत्रक देने वालों में विनोद राय वकील,  संजीव राय, छांगुर राय, साधुराय ,परशुराम राय, विजय शंकर तिवारी, प्रवीण उर्फ डब्बू राय, जितेंद्र राय, छविनाथ पाण्डेय उर्फ नाटा बाबा,  दीपक सेठ , लखन राम, डॉ0 बृजानंद तिवारी सहित लगभग दो दर्जन लोग उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries