अन्य खबरें

गाजीपुर-लम्बित बिबेचन जल्द पुर्ण करें-एस.पी.गाजीपुर

गाजीपुर-पुलिस लाइन में स्थित सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह की उपस्थिति में अपराध गोष्ठी सम्पन्न हुई । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि नहीं बख्शा जाएगा। थाना पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए,गरीब, असहाय, आसक्त व महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द मामले का निस्तारण करें ।सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगातार चक्रमण करते रहे।कोई किसी भी घटना की सूचना देता है तो तत्काल मौके पर पहुंचे। किसी भी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घटित होने पर अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्यवाही की जाए। इस मौके पर एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ,सभी क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे। गोष्टी से पुर्व पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply