गाजीपुर-लाँकडाउन के असर से उबर नहीं पा रहे बाजार

गाजीपुर-जखनियां बाजार में लाॅकडाउन के साथ ही 58 दिनों बाद कपड़े व बर्तन के दुकानों के खुलने से बाजार में चहलकदमी रही। हालांकि मार्केटिंग करने वालों की संख्या कुछ खास नही थी। वहीं कई दुकानें उहापोह में नही खुल सकी। जबकि कई दुकानों को खोल दुकानदारों ने साफ सफाई किए। कपड़े व जूता की दुकानें खुलने को लेकर दुकानदारों के बीच उत्साह भी था। किंतु खरीददारों की कमी होने से मायूसी छायी रही। इस दौरान फुटकर कपड़े की दुकानें भी राेड़ के किनारे लग गई थी। जहां एक दो लोग की चहलकदमी रही।
हालांकि इन दुकानों के खुलने के बाद भी लॉकडाउन का असर दिखा। कई लोग प्रशासनिक व्यवस्था के कारण बाजार नही आये तो कई लोग पैसे के अभाव में बाजार आना पसंद नही किए। इस तरह बाजार में दुकानदार व खरीददारों का मिला जुला असर दिखा। हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर खुद सजग रहे। वहीं जूता व चप्पल की दुकानें भी खुली रही। लोगों की माने तो समय व जानकारी के अभाव में बाजार नही जा सके।प्रशासन नें सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति दी है।

Leave a Reply