गाजीपुर-लाँकडाउन में साहब हो गये लाल

गाजीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने जब से लॉक डाउन के अनुपालन की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंपा है तबसे साहब लाँकडाउन में साहब काफी लाल हो गए हैं ।ऐसा मैं नहीं कहता बल्कि लाँकडाउन के अनुपालन के नाम पर जगह-जगह बाइक चालकों को रोककर चालान काटने के नाम पर ,गाड़ी सीज करने के नाम पर ,धारा- 188 के तहत एफ आई आर दर्ज करने के नाम पर पूरे जनपद की पुलिस दिन रात अबैध वसूली में लगी हुई है ।अब तक यह आरोप चोरी-छुपे भुक्तभोगी लगाया करते थे।लेकिन अब यह आरोप खुलेआम छोटे बडे कस्बों के व्यापारी खुलेआम लगाने लगे हैं। अमर उजाला दैनिक के 11 मई के प्रकाशित खबर के अनुसार जंगीपुर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ की एक बैठक में खुलेआम अवैध धन उगाही का पुलिस पर आरोप लगाया गया। इस बैठक में बोलते हुए जंगीपुर उद्योग व्यापार मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल वर्मा ने कहा कि जंगीपुर का व्यापारी घुट घुट कर जी रहा है जिससे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों पर एक तरफ तो लाँकडाउन की मार तो दूसरी तरफ पुलिस की मार की जितनी भी निंदा की जाए कम है। नगर पंचायत की अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने कहा कि थानाध्यक्ष जंगीपुर आयेदिन व्यापारियों गालीगलौज, मारपीट एवं धनउगाही कर रहे है।जंगीपुर थाना दलालों का अड्डा बन गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि थानाध्यक्ष के अनियमितता से संबंधित पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग की जाएगी। इस बैठक में गणेश जयसवाल ,नंदलाल, सुधीर गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता ,राम जी वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, द्वारिका गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।