गाजीपुर-लाखों के जाली नोट सहित तीन गिरफ्तार
गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुरस्कार घोषित ,वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय व प्रभारी स्वाट टीम श्री विनीत राय अपने- अपने हमराहीगणों के साथ थाना नंदगंज के क्षेत्र सादियाबाद मोड़ पर मौजूद थे। दोनों अधिकारी आपस में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के संबंध में चर्चा कर रहे थे। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोचकपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित गांगी नदी पुलिया के रास्ते मोटरसाइकिल से जाली करेंसी लेकर गाजीपुर की ओर जाने वाले हैं। यदि तत्परता दिखाई जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए बरहपुर गांव के बगल में स्थित गांगी नदी पुल के पास पहुंचे और वहां घात लगकर खडे हो गये।कुछ देर बाद वहां पर एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति चोचकपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए।पुलिस द्वारा अचानक घेरकर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से जब पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना नाम छोटू यादव, बबलू राम वह नगीना राम बताया गया।तीनों व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 2000 की जाली करेंसी 23, 500 की जाली करेंसी 53 , 200 की जाली करेंसी 78 तथा 100 की जाली करेंसी 303 बरामद हुए। कुल बरामद जाली करेंसी की कीमत 1 लाख 18 हजार4 00 रुपये है। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस के साथ बरामद हुआ. अभियुक्तों को मौके से रात्रि को 7:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नंदगंज पर मुकदमा अपराध संख्या- 81/2021 धारा- 489क, 489 ख, 489 ग भारतीय दंड विधान व मुकदमा संख्या- 82 /2001 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता 1- छोटू यादव अयु 19 वर्ष पुत्र भोलू यादव निवासी ग्राम किशोहरी थाना नंदगंज 2 -बबलू राम आयु 36 वर्ष पुत्र राजनाथ निवासी धानापुर थाना धानापुर जनपद चंदौल 3- -नगीना राम आयु 35 वर्ष पुत्र कन्हैया राम निवासी शेखपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर है।अभियुक्त छोटू के पास से 98400 की जाली करेंसी के साथ एक देसी तमंचा 315 बोर कारतूस के साथ व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्त बबलू के पास से ₹10000 मूल्य की जाली करंसी बरामद हुई। अभियुक्त नगीना के पास से ₹10000 की जाली करंसी बरामद हुई।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नंदगंज सत्येंद्र कुमार राय,प्रभारी स्वट टीम विनीत राय, उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह ,उपनिरीक्षक कृपेन्द्र प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान ,हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर सिंह स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल रामभवन स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल रामप्रसाद ,हेड कांस्टेबल विनय यादव स्वाट टीम ,हेड कांस्टेबल भैयालाल स्वट टीम, कांस्टेबल चंद्र मणि त्रिपाठी स्वाट टीम, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव सर्विलांस सेल, कांस्टेबल संजय रावत सर्विलांस सेल, कांस्टेबल मनीष कुमार थाना नंदगंज, कांस्टेबल विपिन कुमार थाना नंदगंज शामिल थे।