अन्य खबरें

गाजीपुर-लापरवाही पर भड़के जिलाधिकारी

गाजीपुर 10 नवम्बर, 2020, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज राइफल क्लब सभागार में जनपद मे 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण के अन्य कार्य की समीक्षा बैठक
सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड वाराणसी प्रथम,उ0प्र0 प्रदेश राज्य निर्माण सहाकरी संघ लि0 वाराणसी-2, यू पी सिडको
गाजीपुर, उ0प्र0 जल निमग गाजीपुर, रा0निर्माण निगम लि0बलिया,वाराणसी-2,/भदोही, सिचाई निर्माण खण्ड वाराणसी, सी एन डी एस जल
निगम जौनपुर, लोक निर्माण विभाग गाजीपुर, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 वाराणसी, आजमगढ़, राजकीय निर्माण निगम लि0 आजमगढ, नगर पंचातय सादात गाजीपुर द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकरी ने जिला चिकित्सालय कैम्पस मे निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर, तहसील सेवराई,कासिबाद में आवासीय भवन, राजकीय महिला शरणालय अरशदपुर जंगीपुर, मे निर्माणधीन कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्यनिर्माण सहकारी संघ लि0 वाराणसी द्वितीय द्वारा सही आकड़ा प्रस्तुत करने
पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सही आकड़ा एवं कार्याे के फोटो ग्राफस के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सी एन डी एस जल निगम जौनपुर के
अभियन्ता अभिषेक सिंह द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य की जानकारी न दे पाने के कारण सम्बन्धित कार्य दायी संस्था के द्वारा कराये जा रहे
कार्याे की समीक्षा मे व्यवधान होने पर  निदेशक सी एन डी एस को पत्राचार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त कार्यदायी
संस्था के अधिकारी प्रत्येक 15 दिनो पर स्वयं अपने-अपने कार्याे की समीक्षा करने के साथ जितने भी कार्य कराये जा रहे है उसकी प्रत्येक एंगल
से फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायेगा। जितने भी कार्य धनाभाव के कारण बंद है, उसका पत्राचार कर धनावन्टन की बात  कही। सिचाई निर्माण खण्ड के 06 कार्याे में 02 कार्यो जिसमें तहसील जमानियां में माई जी की कुटिया,दैत्रा वीर बाबा का कार्य पूर्ण होने पर मुख्य विकास अधिकारी को एक समिति
बनाकर स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने  निर्माण कार्य मे कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था
के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही की
जाये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, संख्याधिकारी नीरज श्रीवास्तव, ए डी एस टी ओ परशुराम, एंव कार्यदायी संस्था के अधिकारी
उपस्थित थे।

Leave a Reply