गाजीपुर-लालगंज ने लौलहां को व अमवातर ने वाराणसी को हराया
गाजीपुर-सिधौना में आंचलिक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। सोमवार को मैंगो गार्डेन ग्राउंड पर टी-20 कैनवस इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी लवप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच में लालगंज(आजमगढ़) ने लौलहा(गाज़ीपुर) को पैंतीस रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए लालगंज ने 160 रन बनाया और जबाब में खेलने उतरी लौलहा की टीम 125 रन बनाकर आल आउट हो गयी। दूसरे रोमांचक मैच में वाराणसी ने पहले खेलते हुए मात्र 73 रन पर आल आउट हो गयी और अमवातर(गाज़ीपुर) ने पांच विकेट खोकर पंद्रह ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। उद्घाटन करते हुए लवप्रकाश सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी सामाजिक सदभाव और समरसता के प्रतीक होते है जहां किसी प्रकार का ऊंच नीच बड़ा छोटा का कोई भेदभाव नही होता है। पूर्व क्रिकेटर चंद्रपति यादव ने मैन ऑफ दी मैच विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर पिंकू सिंह, जितेंद, अरुणेंद्र, चंदन यादव, शतीस सिंह, सुधीर आदि रहे। निर्णायक की भूमिका में अनुराग सिंह और अनंदनारायन और कमेंटेटर राजू मिश्रा रहे।