गाजीपुर-लूट की बाइक के साथ लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध अभियान में बुधवार को स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने अमरीश बिन्द निवासी अहिरौली थाना कोतवाली गाज़ीपुर व प्रिंस पहलवान उर्फ कुलदीप निवासी नरायनपुर थाना करण्डा को लूट की एक मोटरसाइकिल व लूट में प्रयुक्त होने वाली दो अन्य मोटरसाइकिलों संग गिफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी व क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह हमराहियों संग मंगलवार की देर शाम शादियाबाद तिहारे पर मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश बूढ़नपुर से अगस्तां-डिलियां होते हुए सोनहरियां की ओर भागने की फिराक में हैं। थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें अगस्तां नहर पुलिया के समीप धर दबोचा। उनके पास गत 7 मार्च को फतेहउल्लाहपुर से लूटी हुई पैशन प्रो बाईक व मोबाइल, मरदह में हुई लूट से सम्बंधित एक अदद चेकबुक, एक अदद पहचान पत्र व इनके पास से 25 हजार 100 रूपए भी बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर लूटपाट की घटनाओं में प्रयुक्त पल्सर व सुपर स्प्लेंडर बाईक भी बरामद हुई। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक तारिक अंसारी, हेड कांस्टेबल रामभवन, कांस्टेबल विनीता, कासिम सिद्दीकी, अजय कुमार गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, रामप्रताप सिंह, भाईलाल, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, रोहित कुमार आदि थे।