गाजीपुर लैपटॉप बितरण – डी०आई०ओ०एस०,विद्यालयों के प्रधानाचार्योंऔर प्रबंधको के खिलाफ धोखा-धडी और 420का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी

image

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के सरकार मे किसी योजना मे गडबड झाला न हो यह तो असंभव ही है। अब आप लैपटॉप बितरण कार्यक्रम को ही लेलीजिए हालत यह है कि” अंधा बांटे रेवडी , घरे-घराना खाय ,, कहानी कुछ यू है हुसेनपुर निवासी ज्ञानप्रकाश तिवारी के बेटे ने 94 % अंक हाई स्कूल मे प्राप्त किया है। गाजीपुर के पुर्व सांसद जगदीश कुशवाहा के स्कूल एम.जी.आर.पी. मे पढ कर पास किया है। लैपटॉप प्राप्त करने वालो की सूची मे ज्ञानप्रकाश तिवारी के बेटे का नाम था लेकिन स्कूल डी.आई.ओ.एस.कार्यालय से पता करने को कहता है और डी.आई.ओ.एस. कार्यालय स्कूल से पता करने को कहता है। अलीपुर बनगाँवा निवासी रविकान्त सिह के पुत्र ने रेनबो मार्डन स्कूल नंन्दगंज से 89 % अंक प्राप्त कर हाईस्कूल पास किया है लेकिन लैपटॉप प्राप्त करने वाले बच्चों की लिस्ट मे उस का नाम नही है। अब सभी अभिभावक दफा 156/3के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कराने की तैयारी मे हैं।

Leave a Reply