गाजीपुर-लोगों की सुरक्षा में ही देश की सुरक्षा है-हर्ष सिंह

गाजीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए विकास खण्ड करंडा के ग्राम सभा दीनापुर में लगभग सैकड़ों लोगों में मास्को और सेंटआइजर का वितरण किया गया।इस अवसर पर दीनापुर के युवा समाजसेवी संदीप सिंह उर्फ मोनू और युवा समाजसेवी हर्ष सिंह के नेतृत्व में सेंटआइजर का वितरण किया गया। लगभग जिसको मास्क दिया गया उन लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। जिससे लोगों को एहसास हो गया कि अब हम लोग बाहर निकलेंगे तो सुरक्षित रहेंगे ।मास्क देते वक्त युवा समाज सेवी ने लोगों से कहा की आप लोग जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले।इस अभियान में ,कृष्णा गिरी, दिलराज सिंह उर्फ लल्ला, नंदू कनौजिया, पवन सिंह आदर्श सिंह आदि लोग मौजूद थे ।