गाजीपुर-वक्त के साथ चोरों ने टारगेट बदला

गाजीपुर। अधिकांश चोरों के निशाने पर दुकान और मकान रहते हैं। जिसमें वो सोना, चांदी, रूपए व पैसा ढुढते है और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन इस समय जिले थानाक्षेत्र खानपुर, सादात, शादियाबाद, बहरियाबाद ,जखनियां में मवेशियों की चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चोरों ने शुक्रवार की रात बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा चकफरीद निवासी बर्तन व्यवसायी की शाहीवाल गाय को खूंटा से खोल ले गए। पीड़ित अमरलाल प्रजापित ने बताया कि घर से दो सौ मीटर दूर गौशाला स्थित है। रात में पत्नी एवं छोटा बेटा करीब दस बजे गौशाला से घर आकर सो गए। रात में किसी समय गौशाला की चहारदीवारी एवं फाटक तोड़कर शाहीवाल गाय को चोर खोल ले गए। चोरी की जानकारी हम लोगों को भोर मे उस वक्त हुई जब हम गाय को चारा देने गये।अमरलाल ने बताया कि गाय की किमत लगभग 40 हजार थी और वह एक-दो दिन में बच्चा देने वाली थी। उसके चोरी होने से परिवार के लोगों में घोर निराशा व्याप्त हो गया है। शुक्रवार को दिन में आजमगढ़ के कुछ व्यापारी गाय खरीदने के लिए आए थे, लेकिन मैंने बेचने से मना कर दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष बहरियाबाद रामनेवास ने बताया कि गाय चोरी होने की सूचना मिली है। मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल की जा रही है।