गाजीपुर-वर्ष 2021 में बेहतर हो सकती है जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं

गाजीपुर। लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली झेल रहे जनपद को जल्द ही राहत मिलती दिखाई दे रही है। वर्तमान समय में जिला अस्पताल में एक भी सर्जन नहीं है। जिसके कारण मामूली से मामूली केस को भी वाराणसी रेफर कर दिया जाता है। सरकारें आती-जाती रहीं लेकिन जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सूरत नहीं बदली लेकिन नगर के आरटीआई मैदान में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य काफी तेजी गति से चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ष 2021 मे जनपदवासियों को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिल जायेगा। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैयां हो सकेंगी। बताया जा रहा है कि मई-जून में एमबीबीएस की पढाई करने वाले छात्रों का पहला बैच भी आ जायेगा। 500 बेड के अस्पताल वाले इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा होने में कुछ समय और लगेगा लेकिन मई-जून तक 300 बेड का अस्पताल तैयार हो जायेगा। नियमानुसार 300 बेड के अस्पताल संग मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो सकती है। 220 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है।