अन्य खबरें

गाजीपुर-वायरिंग करते समय करेंट से युवक की मौत

गाजीपुर- रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदिलपुर गांव में रेवतीपुर ग्राम निवासी दीपू खरवार आयु 38 वर्ष बिजली वायरिंग का कार्य कर रहा था।बृहस्पतिवार के दिन नगदिलपुर गांव में वह एक व्यक्ति के यहां बिजली की वायरिंग करने के लिए गया था।वायरिंग करते समय अचानक दोपहर में करंट के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगों ने उसे तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर लेकर गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया।सूचना मिलते ही मृतक की माँ कांति देबी व पत्नी गुडिय़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुच कर दहाड़े मार-मार कर रोने लगी। स्वास्थ्य केन्द्र की सूचना पर पंहुच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।

Leave a Reply