गाजीपुर-वाराणसी जोन पुलिस नें सीएम राहत कोष में दिया 2 करोड़ 70 लाख रूपया

गाजीपुर-कोरोना वायरस का संक्रमण एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है ।इस संकट की घड़ी में पुलिस महानिदेशक की अपील एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के निर्देशानुसार राजपत्रित एवं और राजपत्रित पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण के द्वारा स्वेच्छा से अपने 1 दिन के वेतन को सीएम राहत कोष में जमा कराने के निमित्त पुलिस महानिदेशक को प्रेषित किया गया है। जिसकी कुल धनराशि 2 करोड़ सत्तर लाख एक हजार पाँच सौ चौरानवे रुपया है। इसमें जनपद वार सहयोग राशि में वाराणसी से ₹3948700 रूपए, चंदौली से 1801000 रूपया,गाजीपुर से 2662449 रूपया, जौनपुर से 43 लाख 81 हजार तेरह रूपए, आजमगढ़ से 3341867 रूपया,मऊ से 20 लाख रुपया, बलियां से 28 लाख 77हजार100 रूपए,मिर्जापुर से 2636800 रूपए, सोनभद्र से 2046605 रूपये व भदोही से 1260400 रुपये की सहयोग राशी प्रदान किया गया।