गाजीपुर-विडिओ बनाने से घबराये सप्लाई इंस्पेक्टर नें युवक का मोबाईल छिनवाया

गाजीपुर-मरदह थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदई के भीड़वल चट्टी पर कोटदार के द्वारा पात्रता सूची में शामिल नए पात्रों को राशन वितरण न करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन वितरण का कार्य ठप करा दिया। पात्रता सूची में शामिल पचासों की तादात में महिलाएं राशन की दुकान के सामने मौके पर धरने पर बैठ गयी। इनका आरोप था कि पात्रता सूची में नाम रहने के बावजूद कोटदार द्वारा कहा जा रहा है कि तुम लोगो का राशन तीन महीने बाद आएगा। ग्रामीणों के धरने पर बैठने की सूचना पर एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्या द्वारा मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह को जांच हेतु भेजा गया। सप्लाई इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह के मौके पर जांच हेतु पहुँचने पर एक युवक मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग करने लगा।इस पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने अपने ड्राइवर से उसकी मोबाइल छीनवा लिया।इस से ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करने लगे। हंगामा की जानकारी होते ही एसडीएम कासिमाबाद मौके पर पंहचे और उनके हस्तक्षेप के बाद युवक की मोबाइल वापस किया गया।सप्लाई इंस्पेक्टर ने धरनारत ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिनका पात्रता सूची में नाम है उनको कोदई सहित बगल के अन्य गांवो के कोटेदारों के यहाँ स्टॉक में बचे राशन का वितरण दो दिन के अंदर करवा दिया जाएगा। सुबह से सैकड़ों की तादात में डटे धरनारत ग्रामीण आश्वाशन के बाद दोपहर में 12 बजे वापस लौट गए। इस दौरान मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने मानक से कम मात्रा में राशन मिलने सहित अनेक अनियमितता की शिकायत करते रहे लेकिन किसी की भी शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्‍टर ने न ध्यान दिया न तो किसी की शिकायत दर्ज की और न ही मौके पर दुकानदार के स्टॉक का मिलान ही किया। जिससे मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इंस्पेक्‍टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

Leave a Reply