गाजीपुर-विद्युत दुर्घटना में संविदा कर्मी लाईन मैन की मौत

गाजीपुर-गगरन गांव निवासी संविदा पर लाइन मैन का काम करने वाले पिंटू यादव आयु 36 वर्ष की विद्युत दुर्घटना के चलते मौके पर ही मौत हो गयी।नगसर नेवाजू राय के ग्रामीणों के अनुसार गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर मंगलवार की देर शाम लगभग 6:00 बजे रेवतीपुर विद्युत केंद्र पर तैनात पिन्टू आपूर्ति बंद कराने के बाद नगसर गांव में ट्रांसफार्मर पर लाइन का एलटी जंपर जोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक करंट आने से वह तार से चिपक कर चिल्लाने लगा ।आनन-फानन में ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सूखे बांस की सहायता से उसे करंट से छुड़ाकर नीचे गिराया , लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।लोगों ने इस दुर्घटना की पुलिस के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी ।दुर्घटना मे पिन्टू के मौत की जानकारी होते ही परिजन रोने धोने लगे।इस संबंध में उप निरीक्षक कृष्णानंद यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।दूसरी तरफ विद्युत विभाग के जे.ई. हर्षित कुमार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।एसडीओ जमानिया विजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। हम लोग विद्युत सुरक्षा निदेशालय से जांच कराकर जल्द ही मृतक की पत्नी को 5 लाख की दुर्घटना सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। मौत की सूचना मिलते ही पिता शिव मुनि यादव , मां के साथ ही परिवार के सभी लोग दहाड़े मार कर रोने लगे।पत्नी यह कहते हुए बिलख रही थी कि अब बच्चों खुशी (8)और पुत्र पुनीत( 5 )का पालन पोषण किसके सहारे करेगी।

Leave a Reply