गाजीपुर-विधायक अलका राय पर ,अमित राय ने लगाया पद के दुर्पयोग का आरोप

मुहम्मदाबाद की विधायक और स्व०कृष्णानन्द राय की पत्नी पर ,अमित राय निवासी जोगामुसाहिब ने एक विडिओ को वायरल कर तमाम आरोप लगाया है। अमित राय कभी अलका राय की टीम का सदस्य हुआ करते थे लेकिन समय बदला और अमित राय ने अंसारी बंन्धुओं का साथ पकड़ लिया। अमित राय ने अपने वायरल विडिओ मे जो आरोप लगाया है उसमें कुछ प्रमुख निम्न है – 1- मेरे भाई और बहन की शादी तय है लेकिन विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर ,शादी तुडवाना चाहती है। 2- बैंक प्रबंधक पर अपने पद का धौंस दिखा कर ,मेरे पिता जी का बैंक एकाउंट सीज करा दिया , जिससे पैसे के अभाव मे मेरे भाई और बहन की शादी रूक जाये। 3 -मेरे गिरफ्तारी के लिए मेरे नांतेदारो व रिस्तेदारों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित कराया जा रहा है। 4 – मुहम्मदाबाद विधायक के गाजीपुर स्थित आवास पर कुछ वर्ष पुर्व हुए बमब्लास्ट का खुलासा किया जाय की इसमे कौन लोग थे, आतंकवादी थे या कोई और ? । ये वही अमित राय है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर मुहम्मदाबाद विधायक लबे रोड थाना नोनहरा के अटवा मोड पुलिस चौकी के साम्हने धरने पर बैठ गयी थी और पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को सारा काम-धाम छोडकर मनाने जाना पडा था। वैसे पाठकों को बता दुं कि अमित राय पर जितने मामले दर्ज है वो सभी मामलों मे जमानत पर रिहा है। एक मामले मे हाईकोर्ट से गिरफ्तार पर स्टेआर्डर है। अमित राय प्रकरण मे एस.ओ.नोनहरा के.पी.सिह और अटवां मोड पुलिस चौकी इन्चार्ज उपेंद्र कुशवाहा निलंबित किये जा चुके है।