अन्य खबरें

गाजीपुर-विभिन्न समस्याओं के समाधान की डीएम से माँग

मातृभूमि जखनियां संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन-
(खराब सड़क,जल जमाव,बीएसएनएल नेटवर्क सहित अन्य समस्याओं को चलते परेशान आम जन)

जखनियाँ विकासखण्ड का प्रमुख सामाजिक संगठन “मातृभूमि जखनियाँ” का एक प्रतिनिधिमंडल जखनियाँ बाजार की टूटी हुई सड़कों और नाली की समस्या के साथ ही साथ बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या को लेकर के जिलाधिकारी गाजीपुर, पीडब्ल्यूडी विभाग गाजीपुर और टीडीएम गाजीपुर से मिला और उनसे इन समस्याओं के बारे में पत्रक दिया |अधिकारियों ने कहा कि इन समस्याओं जल्दी ही समाधान कराया जायेगा |
मातृभूमि के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने जानकारी देते हुए बताया कि जखनियाँ बाजार की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे रोड पर हमेशा पानी लगा रहता है इसके साथ ही क्षेत्र में बीएसएनल की नेटवर्क की समस्या बहुत गंभीर हो गई है |मातृभूमि संगठन के उपाध्यक्ष मेवा लाल यादव ने कहा की महोदय यदि आप लोग इस समस्या का जल्द समाधान नहीं कराएंगे तो हम लोग एक जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे |
शिक्षक नेता सौरभ पाण्डेय जी ने कहा कि आप लोग जखनियां क्षेत्र की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर कराने की कृपा करें |आज के प्रतिनिधि मंडल में मुकेश मौर्या, आशुतोष सिंह, रामजी मिश्रा, हरिओम चौबे आदि लोग उपस्थित रहें |

Leave a Reply