गाजीपुर-विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्टाफ नर्स शिखा यादव का संदेश

गाजीपुर-विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्रीमती शिखा यादव (जखनियां) ने सभी डॉक्टर नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को शुभकामना दी। श्रीमती यादव खुद एक स्टाफ नर्स एवं समाज सेविका हैं। इन्होने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे में 7 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस बार का विश्व स्वास्थ्य दिवस उन तमाम डॉक्टरों,नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समर्पित है जो अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना की जंग लड़ रहे है। हर साल सात अप्रैल की तारीख को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी। अपनी स्थापना के बाद डब्ल्यूएचओ ने स्मॉल पॉक्स बीमारी को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई है। फिलहाल डब्ल्यूएचओ एड्स,इबोला और टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम पर काम कर रहा है।डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड हेल्थ रिपोर्ट के लिए जिम्मेदार होता है जिसमें पूरी दुनिया से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सर्वे किया जाता है।बता दें कि हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम अलग-अलग होती है। इस वर्ष यानी 2021 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘एक निष्पक्ष,स्वस्थ दुनिया का निर्माण’इस स्वास्थ्य टीम के माध्यम से नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका को सराहा जाएगा। रिपोर्टर-अरविंद यादव

Leave a Reply