अन्य खबरें

गाजीपुर-वैभव यादव की ट्रेन दुर्घटना में मौत

गाज़ीपुर-थानाक्षेत्र खानपुर के सिधौना में ट्रेन की चपेट में आकर बैभव यादव की मौत हो गयी। जौनपुर निवासी पचीस वर्षिय वैभव मड़ई गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। अपने माता पिता का इकलौता पुत्र वैभव सोमवार की रात मोबाइल से बात करते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। रात नव बजे करीब गाज़ीपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी के सामने कूद पड़ा और ट्रेन उसके शरीर को दो टुकड़ों में काटते हुए आगे बढ़ गयी। जौनपुर जिले के निवासी रामसमुझ यादव के पुत्र वैभव ने बीए तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद मार्केटिंग का कार्य करता था। खानपुर एसओ सुनील सिंह ने बताया कि बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। वैभव के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन जौनपुर से मडई गांव गाजीपुर पंहुच गये।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply