अन्य खबरें

गाजीपुर-व्यवस्था देख भड़के जिलाधिकारी

ग़ाज़ीपुर 22 नवम्बर 2020- आज गोपाष्टमी के अवसर पर गोपूजन समारोह आर टी आई विकास भवन स्थित बनाये गये अस्थाई गो आश्रय स्थल पर मनाया गया।
ज़िलाधिकारी एम पी सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने आज अस्थाई गोआश्रय स्थल पर गोपूजन समारोह में भाग लिये तथा उन्होंने गौ माता का पूजा अर्चन एवम माल्यार्पण कर देसी गुड़ खिलाया। ततपश्चात उन्होंने गोआश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया । मौके पर 35 पशु गौशाला में मौजूद थे। ज़िलाधिकारी ने उनके चारा ,पानी तथा बीमार पशुओ के इलाज की जानकारी ली। गोआश्रय अस्थल परिसर में जल जमाव एवम साफ सफाई का अभाव देखकर ज़िलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल जमाव वाले स्थान पर मिट्टी डालकर पाटने तथा पश्चिमी छोर पर पुराने व निष्प्रयोज्य भवनों एवम दिवालो को जे सी बी लगा कर तोड़ते हुए परिसर को सपाट एवम समतल कराते हुए साफ सफाई कराने हेतु ई0ओ नगर पालिका को निर्देश दिया ताकि पशुओ को दिन में उठने , बैठने के लिए पर्याप्त स्थान मिल सके और परिसर में ही दीवाल पर पशुओ को सुबह,दोपहर और शाम को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की मीनू सूची पेंटिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गौ शाला में बीमार पशुओ के तत्काल इलाज कराने का निर्देश पशु चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने गोशाला में लगाये गए कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे सप्ताह में एक दिन पशुओ की चरही को पानी से अवश्य धोये तथा साफ सफाई रखे। ज़िलाधिकारी ने ई ओ नगर पालिका को तहसीलदार सदर से सम्पर्क कर अगस्ता सलामतपुर में ग्राम सभा की ज़मीन को चिन्हित करते हुए वहाँ पशुओ के लिए हरा चारा उगाने की व्यवस्था का निर्देश दिया। इस अवसर पर पशु पशु चिकित्साधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार मुकेश सिंह, ई0ओ0 नगर पालिका ग़ाज़ीपुर एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply