गाजीपुर-व्यापारी बन्धुओं के मान सम्मान की रक्षा ही मेरा संकल्प पत्र है-शम्मी
गाजीपुर- नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रेमा सिह पुत्री पुर्व सांसद विश्वनाथन सिह गहमरी के समाज सेवी पुत्र विवेक सिह शम्मी ने अपने एक बयान मे कहा है कि ” गाजीपुर के व्यापारी वर्ग और नागरिकों के मानसम्मान की रक्षा के लिए मुझे जिस से टकराना होगा मै टकराने के लिए सदैव तत्पर रहुँगा । विवेक सिह शम्मी की माँ चेयरमैन पद हेतू समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार है। नगर निकाय का यह पहला चुनाव है जिसमे सभी राजनैतिक दल के प्रत्याशी सभासद हो या चेयरमैन सभी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड रहे है।